आसाराम की `पाप`लीला
Apr 24, 2018, 19:36 PM IST
एक वक्त ऐसा था जब आसाराम के साथ लाखों की भीड़ होती थी. आलिशान जिंदगी जीता था आसाराम, लेकिन रेप मामले ने उसे अर्श से फर्श पर ला दिया. पिछले करीब 5 साल से आसाराम जेल में बंद है. और चंद घंटों बाद कोर्ट ये तय कर देगा कि आसाराम का क्या होगा?