SC/ST एक्ट पर रोक से कोर्ट का इनकार
Tue, 03 Apr 2018-4:03 pm,
SC/ST एक्ट में अपने ही फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार...कोर्ट ने कहा एक्ट में एक भी प्रावधान ऐसा नहीं है जिसे हल्का किया गया हो..एक्ट पर फैसले का एक मात्र मकसद है- बेगुनाहों को बचाना...सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन में सभी पक्षों से जवाब मांगा...मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी....केंद्र सरकार ने दी थी पुर्विचार याचिका..