तेलंगाना में नेताजी का दूध स्नान!
Apr 02, 2018, 09:14 AM IST
तेलंगाना के विधानसभा स्पीकर को दूध से नहलाया गया।, जहां देश में गरीब बच्चों को एक गिलास दूध भी नसीब नहीं हो पाता है वहां अगर ऐसी तस्वीर सामने आए तो बेहद अफसोस और शर्म की बात है...तेलंगाना के भूपलपेल्ली जिले में तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर श्रीकोंडा मधुसूदनचारी को दूध से नहलाया गया. अपने विधानसभा क्षेत्र भूपलपल्ली के अरीपल्ली गांव में स्पीकर ने नए ग्राम पंचायत का ऐलान किया था. इसी मौके पर उनके समर्थकों ने गांव में उन्हें दूध से नहलाया. कुछ सेकेंडो में ही कई लीटर दूध बर्बाद कर दिया गया. हालांकि उन्होंने अपने अपने समर्थकों से दूध से नहलाने के लिए मना भी किया. लेकिन दूध से नहलाने का ये कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेलंगाना में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास दूध खरीदने के पैसे तक नहीं है. लोगों ने इसे पैसे की बर्बादी और गरीबों का मजाक बताया।...