कश्मीर में एक मां की अपने बेटे आतंक का रास्ता छोड़ने की अपील
Mar 29, 2018, 09:38 AM IST
कश्मीर में एक मां ने अपने बेटे से अपील की है कि वो आतंक का रास्ता छोड़कर घर लौट आए।.... ये तस्वीर 18 साल के फैज़ मुश्ताक वज़ा की है...इस तस्वीर को देखकर फैज की मां टूट गई हैं.....पिछले हफ्ते वो श्रीनगर से लापता हो गया था...सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में फैज़ हाथों में एके-47 राइफल लिए हुए खड़ा है. तस्वीर में उसका नाम, पता और साथ में ये लिखा है कि 23 मार्च को वो आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है....इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैज़ की मां ने अपील की है कि आतंक का रास्ता छोड़कर वो घर लौट आए।.... घाटी में युवाओं को आतंक के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि पहल परिवार को ही करनी होगी।....
इस बीच कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिणी कश्मीर में परिवारवालों की अपील के बाद एक और युवक आतंक का रास्ता छोड़कर घर लौट आया है।...