ये पांच खिलाड़ी तैयार हैं जरूरत पड़ने पर चोटिल विराट की जगह लेने को
May 25, 2018, 16:55 PM IST
विराट कोहली को गर्दन में मोच है. आगामी 15 जून को उनका फिटनेस टेस्ट होगा. ऐसे में विराट यदि इंग्लैंड टूर से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन?, इस बात की चर्चाएं भी शुरु हो गईं हैं. पांच खिलाड़ी उनकी जगह आने को बेताब हैं.