क्या तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है?
Apr 15, 2018, 23:36 PM IST
दो दिन पहले सीरिया पर महाशक्ति अमेरिका ने 100 से अधिक मिसाइलें दाग़ीं । इस हमले के बाद आशंका गहरी हो गई कि क्या अब दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का ख़तरा मंडराने लगा है । पुतिन ने धमकी दी है कि अमेरिका समेत नाटो देश सीरिया पर मिसाइल हमले की कीमत अदा करने के लिए तैयार रहे