टाइगर का लाइव अटैक !
Apr 15, 2018, 15:26 PM IST
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ हिरण को अपना शिकार बनाया। बाघ हिरण पर ताक लगाकर बैठा है और मौका देखते ही हमला बोल देता है लेकिन बाघ का पहला वार बेकार साबित होता है और हिरण बच कर निकल जाता है लेकिन बाघ ने तुरंत ही दूसरा अटैक कर दिया और हिरण इस बार खुद को बचा नहीं पाया, बाघ ने अपने पंजे से हिरण को बुरी तरह घायल कर दिया और उसे अपने शावक के लिए छोड़ दिया।