वैष्णो देवी भवन में चलेगा उड़न खटोला, उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
May 18, 2018, 18:40 PM IST
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए एक नया मार्ग तैयार करवाया है जो कटरा से तारा कोट होते हुए अर्द्धकुंवारी तक जाएगा. यह रास्ता बहुत ही सुंदर बनाया गया है. जब इस रास्ते को ट्रायल के लिए खोल गया तो श्रद्धालुओं को बहुत ही पसंद आया. वहीं दूसरी ओर कटरा से भवन तक मेटीरियल रोप-वे भी बन कर तैयार है जिसका भी ट्रायल किया गया है. इस रोप-वे से कटरा से भवन तक श्रद्धालुओं के लिए उनकी जरूरत का हर सामान पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा भवन से भैरो घाटी तक गंडोला का काम भी तकरीबन पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि कटरा से भवन तक रोप-वे और तारा कोट वाले नए रास्ते (जो कटरा से अर्द्धकुंवारी तक) का उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद करेंगे और यह दोनों वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा.