झारखंड में गड़े संविधान विरोधी पत्थर, आधार और वोटर कार्ड को नकारा
Feb 25, 2018, 16:49 PM IST
झारखंड में इन दिनों कुछ पत्थर सुर्खियों में हैं. वे पत्थर प्रशासन के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं. पत्थरों पर आदिवासियों का अपना संविधान होने की बात लिखी गई है. लिखा गया है कि आदिवासी भारत देश के मालिक हैं ना कि आम आदमी. यही नहीं पत्थरों पर यह भी लिखा है कि वोटर कार्ड और आधार कार्ड आदिवासी विरोधी दस्तावेज हैं. सवाल खड़ा होता है कि आखिर झारखंड के आदिवासियों को भारत के संविधान के खिलाफ कौन भड़का रहा है. कौन है जो आदिवासियों को गुलामी की जंजीरों में जकड़ना चाहता है.