पठानकोट में आर्मी की वर्दी में दो संदिग्ध !
Apr 16, 2018, 12:06 PM IST
पठानकोट के बामियाल बॉर्डर साइड के इलाके में दो संदिग्ध देखे जाने की खबर है, आर्मी की वर्दी में दो संदिग्धों ने आल्टो कार को हाईजैक करने की कोशिश की,संधिग्धों के पास हथियार देखे जाने के बाद कार सवार कार को बीच रास्ते मे छोड़कर भाग गये
इसकी जानकारी पुलिस को दी।संदिग्ध देखे जाने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में रात से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच वो कार भी बरामद हो गई है कि जिसे संदिग्ध लेकर गये थे हालाकि अभी तक संदिग्धों का कोई पता नहीं चल पाया है