उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने चौथा मुकदमा दर्ज किया
Apr 17, 2018, 10:21 AM IST
उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने चौथा मुकदमा दर्ज किया है.....इस नए केस में आरोपी शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह को भी आरोपी बनाया गया है......इस के समें शुभम सिंह पर पीड़ित लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है.....ये घटना 20 जून 2017 की है.....इसी मामले में माखी थाने में धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था
वहीं पीड़ित के पिता की पिटाई और उनकी हत्या के केस की भी जांच सीबीआई ने तेज कर दी है.....इस केस में सीबीआई की नज़र उन्नाव जिला जेल में बंद अतुल सिंह और उसके साथियों पर टीकी है...इस केस में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम अतुल सिंह उसके साथी बऊवा, विनित, शैलू और सोनू सिंह को रिमांड पर लेगी