आतंक के `10` यार कौन हैं?
Mar 25, 2018, 18:00 PM IST
Lucknow समेत UP के कई जिलों में आतंकवादियों को धन मुहैया कराए जाने का मामला सामने आया. सूचना के बाद यूपी ATS ने लखनऊ, गोरखपुर और प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ छापेमारी की. आतंकियों को फंडिंग करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया.