UP: श्री श्री रविशंकर के लिए नहीं खुला मदरसे का गेट
Mar 07, 2018, 14:17 PM IST
सुबोध मिश्रा, बरेली. अयोध्या मामले पर मुस्लिम नेताओं से बातचीत करने मंगलवार को बरेली पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने दरगाह आला हजरत पर चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके बाद वे पास के इस्लामी मदरसे गए लेकिन वहां उन्हें घुसने नहीं दिया गया. मदरसे में वो बच्चों से अयोध्या मामले पर बात करना चाहते थे. श्री श्री 15 मिनट तक मदरसे के गेट पर खड़े रहे. इसके बाद अलखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. बरेली में उन्होंने आईएमसी के मौलाना तौकीर रजा खां से भी मुलाकात की थी.