बुलंदशहर: पंचायत के तुगलकी फरमान पर व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा
Mar 28, 2018, 14:36 PM IST
बुलंदशहर: बीते 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैवानियत का एक वीडियो सामने आया था, वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को बीच राह पेड़ से लटकाकर बेल्ट से पिटाई कर रहा था. उसे तब तक पीटा गया जबतक वह बेहोश नहीं हो गई. अब उसी घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा जा रहा है. इसी के साथ एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक महिला पर चप्पल-जूते और लात घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर यह वही महिला और उसका पड़ोसी हैं जिनपर महिला के पति ने अवैध संबंधों का आरोप लगाया था.