UP में ठांय-ठांय...बदमाश अब कहां जाएं?
Apr 02, 2018, 00:06 AM IST
यूपी में जो बदमाश, गुंडे अपने साए तक से शहरों को दहला दिया करते थे आज योगी के ऑपरेशन ऑल आउट के आतंक से कांप रहे हैं. एक साल में योगी की खाकी ने बड़े से बड़े खूंखार बदमाश की जिंदगी में मौत की इबारत लिखी है.