Uttar pradesh में क्या एनकाउंटर से बदमाशों के आतंक का अंत?
Mar 26, 2018, 17:53 PM IST
यूपी में अपराध के खिलाफ योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन जारी है, एक बात जिसे हर कोई मान रहा है वो है यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर... यूपी में पिछले 48 घंटों में 11 एनकाउंटर हुए हैं...इन 11 एनकाउंटर के दौरान 3 बदमाश मारे गए हैं जबकि 11 बदमाश घायल हुए हैं...सबसे ज़्यादा 5 एनकाउंटर गौतम बुद्ध नगर ज़िले मे हुए हैं जबकि ग़ाज़ियाबाद और मुज़फ़्फरनगर ज़िले में 2-2 एनकाउंटर हुए हैं...इनके अलावा सहारनपुर और आज़मगढ़ में एक-एक एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर पर सवाल भी उठ रहे हैं...समाजवादी पार्टी ने कहा है कि योगी सरकार जाति-धर्म देखकर लोगों को निशाना बना रही है.