यूपी फ्लाइट में मच्छर की शिकायत पड़ी भारी
Tue, 10 Apr 2018-9:59 am,
लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट लेकर बेंगलुरु जा रहे डॉ. सौरभ राय की माने तो वो सोमवार को सुबह 6.05 बजे की फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए जाने वाले थे, जिस सीट पर वो बैठे थे उससे पिछे वाली सीट पर बैठे कुछ बच्चे मच्छरों के काटने से रो रहे थे.. कई यात्रियों ने क्रू मेंबर्स से इसकी शिकायक भी की.. इसके बाद डॉ राय ने एयर होस्टेस से स्प्रे करने के लिए बोला, आरोप है कि एयर होस्टेस ने डॉ. राय से बदसूलुकी की और कहा कि मच्छर कहां नहीं है.. पूरे देश में मच्छर है, देश छोड़कर चले जाओ.. फिर कहा कि सीनियर लोग आपसे बात करेंगे.. लेकिन कोई नहीं आया और विमान का दरवाज़ा बंद होने लगा.. डॉ राय का आरोप है कि इतने में एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ के कर्मचारी आए और उनको बाहर निकाला साथ ही उनका सामान भी बाहर फेंक दिया.. पीड़ित डॉक्टर का ये भी आरोप है कि उन पर माफीनामा लिखने का भी दबाव बनाया गया.. जिसके बाद डॉक्टर ने एयरलाइंस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी शिकायत की.. साथ ही फेसबुक पर भी इस बारे में वीडियो शेयर की...