`अक्टूबर` का पहला टीजर हुआ रिलीज, कुछ ऐसे अंदाज में दिखे वरुण और बनिता
Feb 14, 2018, 16:05 PM IST
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस बनिता संधु की फिल्म अक्टूबर के पहले टीजर को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज किया गया है. बता दें, वरुण और बनिता की यह फिल्म पिछले साल से ही सुर्खियो में है और फिल्म के सेट से कई बार दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं.