आसाराम का काउंटडाउन शुरू
Apr 24, 2018, 10:54 AM IST
25 अप्रैल को आसाराम पर अदालती फैसला आने वाला है । नाबालिग छात्रा के रेप का संगीन इल्जाम झेल रहा आसाराम ताउम्र जेल की चक्की पीसेगा । क्या आसाराम को उसके कुकर्मों की कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी । क्या होगा राम-राम जपने वाले रंगे अधर्मी का अंजाम ? ये तो आदालत तय करेगी लेकिन उस फैसले से पहले जोधपुर से यूपी के शाहजहांपुर तक कैसे खौफ पसरा है