विजय माल्या को लंदन कोर्ट से झटका,IDBI बैंक समेत दूसरे बैंक भारतीय कोर्ट के तरफ से आदेश लागू कर सकते है
May 09, 2018, 16:52 PM IST
लंदन के कोर्ट ने बैंको के दावे को सही मानते हुए कहा,IDBI बैंक समेत दूसरे बैंक भारतीय कोर्ट के तरफ से दिए गए आदेश को लागू कर सकते है जो माल्या पर उनके दिवालिया किंगफ़िशर एयरलाइन्स के अरबों डॉलर करोड़ को जानबूझकर डिफाल्टर करने के आरोपों से जुड़ा हुआ है।