क्या `भगवा आतंकवाद` कांग्रेस का चुनावी स्टंट था?
Apr 16, 2018, 23:07 PM IST
देश की सियासत को झकझोर देने वाला फैसला सामने आया. हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया.फैसले के बाद एक बार फिर कांग्रेस सियासी विरोधियों के निशाने पर आ गई है.देखिए पूरी खबर.