अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, पकौड़े बेचना शर्म की बात नहीं
Feb 05, 2018, 17:56 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपने पहले भाषण में सोमवार (5 फरवरी) को कहा कि पकौड़ा बेचना शर्मनाक नहीं है, लेकिन इसकी तुलना भीख मांगने से करना शर्मनाक है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दिए गए अपने भाषण में उन्होंने बेरोजगारी पर भी अपनी बात रखी. शाह ने कहा कि पकौड़े बेचना बेरोजगार रहने से ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग पकौड़ा बेचने के बारे में कई बातें कह रहे हैं. मैंने भी पी. चिदंबरम का ट्वीट पढ़ा. हां, मेरा मानना है कि बेरोजगार रहने से ज्यादा बेहतर पकौड़ा बेचना है." अमित शाह ने कहा, "पकौड़ा बनाना व बेचना शर्म की बात नहीं है, लेकिन इसकी तुलना भीख मांगने से करना निश्चिय ही शर्मनाक है." और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो...