DNA : `Fake News` पर अब तक के सबसे बड़े Research का विश्लेषण
Mar 26, 2018, 17:08 PM IST
Study के मुताबिक, सिर्फ 0.1 फीसदी Twitter Accounts के ज़रिए 80 फीसदी Fake News को फैलाया जाता है. यानी मुठ्ठी भर लोग फर्ज़ी ख़बरों की एंट्री सोशल मीडिया में करवा देते हैं। और फिर ये ख़बरें फैलती चली जाती हैं.