आंतिकयों की मौत पर खून के आंसू रोया हाफिज सईद
Wed, 04 Apr 2018-12:12 am,
जब से कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकियों को कब्र में पहुंचाने का काम किया है तब से हाफिज सईद की बौखलाहट और बढ़ गई है। आज हम आपको हाफिज सईद का ताजा वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें हाफिज सईद की जहरीली जुबान से भड़ास निकाल रहा है।