Batana To Padega: 2019 में मोदी को राम भरोसे हराएंगे राहुल?
Mar 25, 2018, 23:12 PM IST
BJP का सपना है Congress मुक्त भारत. BJP इस सपने को पूरा करने में जी जान से जुटी है लेकिन Congress बीजेपी की इस इच्छा को पूरा नहीं होने देगी. Rahul Gandhi के अध्यक्ष बनने के बाद से Congress की रणनीति में बदलाव देखा जा रहा है. इसका ट्रेलर Gujarat चुनावों में भी दिखा था.