बताना तो पड़ेगा: संतों को सत्ता की मलाई...किसकी भलाई ?
Apr 04, 2018, 21:52 PM IST
13 साल से मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में संतों का भी हृदय परिवर्तन करा दिया. दिग्गी राजा की नर्मदा परिक्रमा यात्रा और उपचुनावों में मिली करारी हार से सहमे शिवराज ने सूबे की सुल्तानी बचाने की खुद के खिलाफ मोर्चा खोले साधु संतों की जमात को एक ही झटके में अपना बना लिया.