`ऑपरेशन गगन शक्ति`: ये है हवा में हिन्दुस्तान की ताकत!
Apr 15, 2018, 01:01 AM IST
भारतीय वायुसेना अपनी ताक़त की नुमाइस कर रहा है। ऑपरेशन गगनशक्ति में एयर फोर्स ने अपने सभी तरह के विमान और हेलीकॉप्टरों को मैदान में उतार दिया है। जाहिर है कि ये दुश्मन मुल्कों को एक चेतावनी है।