कर्नाटक में नई सरकार पर सस्पेंस कायम
May 16, 2018, 09:39 AM IST
कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सरकार बनाने की दौड़ में कांग्रेस से पिछड़ गई बीजेपी की टैली 104 पर जाकर अटक गई है यानि वो बहुमत से 8 सीटें दूर है कांग्रेस ने 78 सीटों के बावजूद फुर्ती दिखाते हुए 38 सीटों वाले जनता दल सेक्युलर को समर्थन का ऐलान कर दिया । वहीं कांग्रेस और जेडीएस ने भी पूरा जोर लगा रखा है. बेंगलुरु के अशोक होटल में कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं की देर रात तक अहम बैठक चली. इस बैठक में पूर्व पीएम देवगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस के सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, डीके शिवकुमार भी मौजूद थे