CBSE ने पेपर लीक होने की बात क्यों दबाई?
Mar 29, 2018, 22:35 PM IST
सिस्टम की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने लाखों बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है...
जो बोर्ड परीक्षा छात्रों की योग्यता तय करने का पैमाना मानी जाती है उसी परीक्षा की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई है...
सवाल उठ रहे है कैसे सीबीएसई के पेपर लीक हो गए... कैसे पेपर छात्रों और टीचर्स के मोबाइल तक पहुंच गए... आज राष्ट्रवाद में हम यहीं पड़ताल करेंगे... और आपको बताएंगे कैसे हुआ लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़... कैसे मोबाइल पर कोड़ियों के भाव बिके सीबीएसई के लीक पेपर.