सख्त कानून से क्यों डर रहा है विपक्ष?
Mar 27, 2018, 15:32 PM IST
उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए योगी सरकार मकोका के तर्ज पर यूपीकोका कानून बनाना चाहती है...आज यूपी विधानसभा में यूपीकोका बिल को पेश किया जाएगा....दिसंबर में इस बिल को सदन से पास कराने की कोशिश हुई थी...लेकिन तब विपक्ष ने विधानपरिषद में इस बिल को अटका दिया था। इस बिल पर ही है ये कार्यक्रम आज का एजेंडा