क्या कर्नाटक में बनेगी बीजेपी-जेडीएस की सरकार ?
May 15, 2018, 17:13 PM IST
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अबतक के आए रुझान और नतीजों में BJP के बहुमत के पास आकर अटकने से स्थिति बेहद रोचक हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए बड़ा दांव चला है.. कांग्रेस ने जेडीएस को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया है..इस बीच बीजेपी ने भी तेजी दिखाते हुए अपने तीन सीनियर नेता प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक रवाना कर दिया है। अब सभी पार्टियों की निगाहें कर्नाटक के राज्यपाल पर दिखी है कि वो किस पार्टी को सबसे पहले सरकार बनाने का न्यौता देते हैं.