महिला पर चढ़ा गोरे रंग का फितूर, पत्थर से घिया बच्चे को
Wed, 04 Apr 2018-9:02 am,
गोरे रंग का फितूर भोपाल की एक महिला पर इस कदर चढ़ा कि उसने अपने बच्चे की ही जिंदगी खतरे में डाल दी ... भोपाल के निशातपुरा की रहने वाली सुधा तिवारी अपने 6 साल के बेटे के सांवले रंग से खुश नहीं थी ... बच्चे को गोरा बनाने के लिए सुधा ने हर उपाय किये ... अलग-अलग तरह की क्रीम लगाई ... लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ... तो सुधा ने बेटे को पत्थर से घिसने लगी ... अमूमन हर रोज पत्थरों से घिसने की वजह से बच्चे के शरीर पर जगह-जगह कई घाव बन गए ... सुधा की इस करतूत की जानकारी जब चाइल्ड हेल्प लाइन को मिली ... तब जाकर पुलिस की मदद से बच्चे को रेस्क्यू कराया गया