कर्नाटक में फंसा सरकार बनाने का पेंच !
May 16, 2018, 11:35 AM IST
कर्नाटक में फाइनल टैली में बीजेपी 104 सीटों पर जाकर रुक गई...ये बहुमत के आंकड़े से 8 कम है, दूसरी तरफ 78 सीट जीतनेवाली कांग्रेस ने 38 सीट जीतनेवाली जेडीएस को समर्थन दिया है। बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन दोनों ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का अपना-अपना दावा पेश कर दिया है। आज बेंगलुरू में बीजेपी विधायक दल की बैठक हो रही है...इस बैठक में बीएस येदियुरप्पा को नेता चुना जाएगा...आज होने वाले बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को ऑब्जर्वर बनाया गया है..