एमपी : खरगोन में कैदियों को पढ़ाया कानून का पाठ
Mar 25, 2018, 13:17 PM IST
खरगोन जिला जेल में जजों ने कैदियों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और कैदियों को कानून के पाठ भी पढ़ाए. जजों ने कैदियों से अपराध से दूर होकर समाज की मुख्यधारा से भी जुड़ने को कहा. इसका मकसद कैदियों को कानून के बारे में जानकारी मुहैया कराना था.