`जिस दिन कांग्रेस ने कर्नाटक जीता, तभी बीजेपी ने एमपी जीत लिया`- शिवराज ने क्यों कही ये बात
Madhya Pradesh Results 2023: राज्य में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर विजयी रही जबकि 2018 के चुनावों में उसने 114 सीटें हासिल की थी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम और उसकी विश्वसनीयता का मुद्दा उठाया है. हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस अपने 'अहंकार' की वजह से यह चुनाव हारी है.
राघौगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘जो लोग हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी करारी हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहरा रहे हैं, वे मूल रूप से अपनी हताशा व्यक्त कर रहे हैं. कांग्रेस ईवीएम के कारण नहीं, बल्कि अपने अहंकार के कारण हारी है.’
'कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस को अहंकार से भरा'
चौहान ने कहा, ‘(इस साल मई में) जिस दिन कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव जीता था, तभी बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर ली थी क्योंकि कर्नाटक में जीत ने कांग्रेस को अहंकार से भर दिया था.’
बता दें राज्य में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी और कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर विजयी रही जबकि 2018 के चुनावों में उसने 114 सीटें हासिल की थी.
हालांकि राघौगढ़ विधानसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने अपना कब्जा बरकरार रखा है, लेकिन 2018 के चुनाव की तुलना में इस बार उनकी जीत का अंतर कम हो गया है.
‘लाडली योजना ने रास्ते के सभी कांटे हटा दिए’
चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर का पूर्वानुमान जताया था लेकिन ‘लाडली बहना’ (राज्य सरकार की लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों) ने बीजेपी के रास्ते के सभी कांटे हटा दिए और सत्तारूढ़ दल को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने दोहराया कि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता को मौजूदा 1,250 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'बहनों (प्रदेश की महिलाओं) की जिंदगी बदलना शिवराज का मिशन है और मैं इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.'
अब इस मिशन में जुटे शिवराज
साल 2024 के आम चुनावों में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के बीजेपी के मिशन के तहत चौहान उन विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं जहां पार्टी 17 नवंबर को हुआ विधानसभा चुनाव हार गई है.
मुख्यमंत्री ने राघौगढ़ के पिछड़ेपन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीजेपी सरकार हर कीमत पर इसका विकास करेगी.
राघौगढ़ दौरे से पहले, चौहान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा का दौरा किया था. चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी हार गई. विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे.
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं, लेकिन उसे छिंदवाड़ा में हार का सामना करना पड़ा था. छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ करते हैं.
(इनपुट - भाषा)