Chhattisgarh Chunav 1st Phase Voting: छत्तीसगढ़ में कुल 70.87 फीसदी मतदान, पहले फेज की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Live updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Chhattisgarh Chunav Voting Phase 1 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में होने हैं और पहले चरण की वोटिंग आज (7 नवंबर) जारी है. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों मतदान हो रहा है. इसमें बस्तर संभाग 12 और दुर्ग संभाग के राजानांदगांव की 8 विधानसभा सीटें हैं. इन 20 सीटों पर चुनाव के लिए कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 70 सीटों के लिए कुल 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव खत्म 

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 71 फीसदी मतदान हुआ. इसके लिए नक्सली हिंसा और बहिष्कार के आह्वान के बीच अलग-अलग समय स्लॉट में मतदान हुआ है. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ है.

  • छत्तीसगढ़ में कुल 70.87 फीसदी मतदान, पहले फेज की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म

    छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. कुल 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग का समय खत्म हो गया है. अब केवल वही लोग वोटिंग कर सकते हैं जो वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंच गए हैं, जो लोग पहले से लाइन में लगे हैं उन्हें ही मतदान करने का मौका मिलेगा.

  • छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का समय खत्म हो गया है लेकिन कई सीटों पर अभी भी वोटिंग हो रही है. 

    सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 79.10 प्रतिशत मतदान, बीजापुर में सबसे कम 40.98 प्रतिशत मतदान अंतागढ़- 70.72% कवर्धा - ,72.89% केशकाल - 74.49% कांकेर - 76.13% कोण्डागांव - 76.29% कोंटा - 50.12% खुज्जी - 72.01% खैरागढ़ - 76.31% चित्रकोट - 70.36% जगदलपुर - 75.00% डोंगरगढ़ - 77.40% डोंगरगांव - 76.80% दंतेवाड़ा - 62.55% नारायणपुर -63.88% पंडरिया - 71.06.% बस्तर - 71.39% बीजापुर- 40.98% भानुप्रतापपुर - 79.10% मोहला-मानपुर- 76.00% राजनांदगांव - 74.00%

  • पीएम बोले- जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं

    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है.

  • छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 58.85 फीसदी मतदान
     
    20 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 58.85 फीसदी मतदान हो गया है. 
     
    इनमें अंतागढ़ -55.65% बस्तर - 44.14% भानुप्रतापपुर - 61.83% बीजापुर - 20.09% चित्रकोट - 34.16% दंतेवाड़ा - 41.21% डोंगरगांव - 39.00% डोंगरगढ़ - 41.10% जगदलपुर - 45.81% कांकेर - 61.80% कवर्धा - 41.67% केशकाल - 52.66% खैरागढ़ - 44.27% खुज्जी - 46.67% कोंडागांव - 54.04% कोंटा - 30.27% मोहला-मानपुर - 56.00% नारायणपुर - 46.00% राजनांदगांव - 38.00% पंडरिया - 39.44% कबीरधाम - 40.58% उत्तर बस्तर - 59.88% सुकमा - 30.27% TOTAL - 44.55% शामिल है.
  • छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सली हमला, सुकमा और कांकेर में जबरदस्त मुठभेड़

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है. पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच लोकतंत्र का यह पर्व नक्सलियों को शायद रास नहीं आ रहा है जिसके चलते उन्होंने मतदान के बीच हमला कर दिया है. बताया गया कि सुकमा और कांकेर में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ आधा घंटे तक चली है. यह सब तब हुआ जब चुनाव करवाने गए BSF डीआरजी टीम पर नक्सली फायरिंग शुरू हुई. पनावार के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है. उस समय जवान सर्चिंग पर गए थे. बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई है. पुलिसबल को घटनास्थल से एके 47 बरामद हुए हैं.

  • छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 44.55% हुआ मतदान

    छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है और दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था और 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ था और 5 बजे तक वोटिंग होगी.

  • नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच नारायणपुर के ओरछा के तातुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली भाग गए. एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है.

  • मोदी वॉशिंग पाउडर में धोने के बाद साफ हो जाते हैं सारे दाग: भूपेश बघेल

    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया. हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था. ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं.'

  • कांग्रेस के शासन में बढ़ जाते हैं आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले: पीएम

    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है.'

  • छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97 फीसदी मतदान
     
    छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक सभी 20 सीटों पर 22.97 फीसदी मतदान हुआ है.
  • 'मैंने गरीबी जिया, किताबों में नहीं पढ़ा', छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर जारी है. वहीं, अन्य 70 सीटों पर चुनाव प्रचार भी चल रहा है. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपका मोदी गरीबी से निकलकर आया है. मैंने गरीबी को जिया है, किताबों में नहीं पढ़ा है. हमारे देश में अब किसी गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोएगा.

  • Chhatisgarh: राज्य के इकलौते मुस्लिम MLA को जानिए, आज तय होगा दोबारा जीतेंगे या नहीं?

    छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर मतदान जारी है. मोहम्मद अकबर के लिए आज असली परीक्षा है, क्योंकि वो राज्य के इकलौते मुस्लिम विधायक हैं. मोहम्मद अकबर दोबारा जीतेंगे या नहीं, इस पर जनता अपना फैसला ईवीएम में दर्ज करेगी. इस वजह से कवर्धा विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

     

  • छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा ऐसा, चुनावी मैदान में किन्नर; 2014 में भी रचा था इतिहास

    छत्तीसगढ़ के राजनितिक इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा सीट से एक किन्नर उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मधु बाई नाम के इस किन्नर उम्मीदवार को जोगी कांग्रेस ने रायगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

     

  • 20 विधानसभा सीटों में सुबह 9:30 बजे तक 9.93 मतदान

    छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9:30 बजे तक 9.93% मतदान हुआ है. अब तक बस्तर में 5.55% मतदान, चित्रकोट में 2.50% मतदान, जगदलापुर में 6.41% मतदान, बीजापुर में 4.50% मतदान, दंतेवाड़ा में 10.18% मतदान, कवर्धा में 13% मतदान और पंडरिया में 12% मतदान हुआ है.

  • 5 साल में नक्सलवाद पीछे हट गया है: रमन सिंह

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे.

  • सुकमा के कासरगुड़ा मतदान केंद्र पर विवाद

    सुकमा के कासरगुड़ा मतदान केंद्र पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. कवासी लखमा ने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीपीआई कार्यकर्ताओं ने उनके एजेंट के साथ मारपीट की हैं. कवासी लखमा ने पीठाशीन अधिकारी को मतदान केंद्र बंद करने का आवेदन दिया है.

  • प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा बालोद के लिए रवाना होगीं. दोपहर 1.15 बजे बालोद में प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पक्ष में जनसभा को करेंगी संबोधित. दोपहर 2.20 बजे ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिए रवाना होंगी. दोपहर 2.50 कुरूद में प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर के समर्थन में आम सभा में शामिल होंगी. शाम 4.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

  • रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने डाला वोट

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कवर्धा विधानसभा सीट के मतदान केंद्र पर वोट डाला है. रमन सिंह भी इसी मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. हालांकि, वो दोपहर के बाद वोट डालने पहुंचेंगे.

  • पूर्व सीएम रमन सिंर 4 बजे डालेंगे वोट

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉ रमन सिंह शाम 4 बजे वोट डालेंगे. दोपहर 3:00 बजे राजनांदगांव से कवर्धा के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45 बजे बूथ पर जाएंगे. शाम 5:30 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.

  • छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू

    छत्तीसगढ़ की अन्य 10 सीटों पर भी मतदान शुरू हो गया है, जहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इससे पहले 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जहां 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ है. मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है.

  • IED ब्लास्ट में एक जवान घायल

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें CRPF का एक जवान घायल हुआ है. जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पहले से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ. घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जवान अभी सुरक्षित है.

  • पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!'

  • नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने डाला वोट

    नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 212 पर अपना वोट डाला.

  • 10 सीटों पर मतदान शुरू

    छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया और यहां 3 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं. जबकि, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा.

  • सभी 20 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला

    छत्तीसगढ़ की जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनपर बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तीन मंत्रियों की किस्मत मतदान पेटी में कैद होगी. मुख्य उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ ओबीसी नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है.

  • ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए रेनबो बूथ

    छत्तीसगढ़ के कांकेर में ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए रेनबो बूथ तैयार किया गया है. सुरक्षा में ट्रांसजेंडर जवानों की तैनाती होगी. ये पहली बार है कि कांकेर में रेनबो पोलिंग बूथ की सुविधा का इंतजाम किया गया है. इस पोलिंग बूथ में ट्रांसजेंडर जवान, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. 
    साथ ही खास सुरक्षा और सुविधाएं भी की गई हैं. इस मतदान केंद्र को सतरंगी रंग में सजाया गया है जो सभी वर्ग के लिए समानता का प्रतीक है. प्रशासन ने ये पहल ट्रांसजेंडर मतदाताओं को स्पेशल और सुरक्षित महसूस कराने के लिए की है.

  • 1st फेज के लिए बनाए गए हैं कुल 5304 मतदान केंद्र

    प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 25,429 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पांच जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर में कुल 156 मतदान दलों को हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है, जबकि 5148 मतदान दलों को बसों से संबंधित केंद्रों पर भेजा गया है.

  • 20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

    छत्तीसगढ़ की जिन 20 सीटों पर आज (7 नवंबर) वोटिंग होनी है, उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 20 में से 17 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि 2 दो सीटें कांग्रेस ने उपचुनाव में जीती थीं.

  • पूर्व CM रमन सिंह के सामने कांग्रेस के गिरीश देवांगन

    पहले चरण में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज (चित्रकोट सीट), मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), मोहन मरकाम (कोंडागांव), मोहम्मद अकबर (कवर्धा) और दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा) की किस्मत का फैसला होगा. वहीं, भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव), राज्य के चार पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर), लता उसेंडी (कोंडागांव), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़) और महेश गागड़ा (बीजापुर) और पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम (केशकाल) प्रमुख उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ ओबीसी नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को भानुप्रतापपुर सीट से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस विधायक अनूप नाग, जिन्हें पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था, अपनी मौजूदा अंतागढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

  • इन सीटों पर होगा मतदान

    छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और 3 बजे तक चलेगा, जबकि अन्य 10 सीटों पर वोटिंग 8 बजे शुरू होगी और 5 बजे तक चलेगी. मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा. खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा.

  • छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग आज

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज (7 नवंबर) होगी. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों वोटिंग होनी है. इसमें बस्तर संभाग 12 और दुर्ग संभाग के राजानांदगांव की 8 विधानसभा सीटें हैं. इन 20 सीटों पर चुनाव के लिए कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link