Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान, शाम 5 बजे तक 67.34% वोटिंग
Chhattisgarh Election Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 70 सीटों के लिए आज यानी कि 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं.
Chhattisgarh Assembly Election Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. राज्य में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो बेहद धीमी चली थी. हालांकि, समय बीतने के साथ मतदान केंद्रों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. राज्य की नई विधानसभा के लिए शाम बजे तक 67.34% फीसदी वोट डाले गए. बता दें कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए करीब 18,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, 70 सीटों के लिए कु 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
छत्तीसगढ़ः गरियाबंद में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में पांच बजे तक 67.34 फीसद मतदान
छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग
CM बघेल ने कहा- 75 सीट जीतेगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में सभी पार्टी और नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. चुनाव के परिणामों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश का कहना है कि कुल 90 में से 75 सीट कांग्रेस जीतेगी. बीजेपी चाहे जीत का कितना ही दावा कर ले, लेकिन जीतेंगे हम ही. पाटन से बीजेपी उम्मीद्वार विजय बघेल को लेकर दिया बड़ा बयान. उन्होंने फिल्मी डॉयलॉग का हवाला देते हुए कहा कि 'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं, भतीजों से कोई दिक्कत नहीं.'
छत्तीसगढ़ में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक डाले गए 19.65% वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सुबह 11 बजे तक कुल 19.65% मतदान हुआ है. रायपुर उत्तर की बात करें तो यहां 18.60% वोट पड़े हैं. वहीं, रायपुर दक्षिण में 17.30% मतदान हुआ है. रायपुर ग्रामीण में 18.25%, रायपुर पश्चिम में 17.14%, अभनपुर में 24%, आरंग में 21% और धरसिवां 18.63% मतदान हुआ है. बता दें कि राज्य में कुल 90 में से 20 के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. जबकि, बाकी के बचे 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.
सुबह धीमी रही मतदान की स्थिति
पेंड्रा जिले के मरवाही में सुबह 9 बजे तक 5.95% मतदान हुआ. वहीं, कोटा विधानसभा में 4% मत पड़े हैं. वहीं, इससे पहले पेंड्रा के मतदान केंद्र क्रमांक-16 कोटा विधानसभा में वीवीआईपेड मशीन में आई खराबी के कारण मतदान की प्रक्रिया समय से शुरू नहीं हो पाई थी. सुबह 6:30 बजे मॉक पोल के दौरान खराबी पकड़ी गई थी, जिस वजह से मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लग गई थी. वहीं, जांजगीर-चांपा जिले के तीनों विधानसभा में 9:30 बजे तक हुए मतदान की स्थिति थोड़ी धीमी रही. यहां अकलतरा में 8.79%, जांजगीर-चांपा में 4.30% और पामगढ़ में 4.04% मतदान हुआ.
दिग्गजों ने किया मतदान
1985 से विधानसभा चुनाव लड़ते आये और कई बार जीत हासिल कर चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने मतदान किया. वह अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में रायपुर ग्रामीण से विधायक हैं. इस बार सत्यनारायण की जगह उनके बेटे पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊंवारा के बूथ क्रमांक 213 में मतदान किया. वह दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी हैं.
सीएम-डिप्टी सीएम समेत 958 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जानें हैं. 70 सीटों के लिए होने वाले इस मतदान में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री, राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था. आज चुनाव में जिन सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं, उनमें जशपुर में 3, कोरिया में 3, सूरजपुर में 2, सरगुजा में 3, बलरामपुर में 3, बालोद में 3, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 3, धमतरी में 3 , गरियाबंद में 2, रायपुर में 7, बलौदाबाजार-भाटापार में 4, महासमुंद में 4, बिलासपुर में 5, मुंगेल में 2, कोरबा में 4, जांजगीर-चांपा में 6, रायगढ़ में 5 और गौरेला-पेंडा-मरवाही में 2 सीट हैं. बता दें कि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीट हैं.