MP Election Live: सात बार चुनाव लड़ा, हर बार मिली हार; अब गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार

विनय त्रिवेदी Oct 27, 2023, 23:45 PM IST

Madhya Pradesh Assembly Polls Live Update: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्‍याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस बार मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है.

नवीनतम अद्यतन

  • पीएम मोदी के 2 दौरे तय हुए

    छत्तीसगढ़ में होने जा रहे असेंबली चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के 2 अलग-अलग दौरे तय हो गए हैं. वे 2 नवम्बर को कांकेर और 4 नवम्बर को दुर्ग के दौरे पर आएंगे. वहां पर उनकी बड़ी जनसभा प्लान की गई है, जिसमें आसपास की असेंबली सीटों के उम्मीदवारों को भी बुलाया जाएगा. हालांकि पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आना अभी बाकी है. 

  • निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा अंदाज

    छतरपुर मे विधानसभा लड़ रहे एक प्रत्याशी का अनोखा अंदाज देखने को उस समय मिला, जब वह अपना निर्दलीय फार्म भरने राजनगर तहसील पहुंचा तो लोग उससे देखकर दंग रह गए. निर्दलीय फार्म भरने पहुंचे इमरान खान गधे पर सवार होकर अपना पर्चा भरने पहुंचा. नामांकन भरने से पहलेउसने बताया कि वह अभी तक सात चुनाव लड़ चुका है. कभी भी उसकी जीत नहीं हुई. हर बार उसकी जमानत जब्त हो गई. लेकिन इस बार गधे पर बैठकर नामांकन भरने आया ताकि जो नेता चुनाव जीते वह जनता की समस्या हल न करे तो उससे गधे पर बैठाकर जनता घुमाए.

  • समाजवादी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

    मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन फॉर्म भरने का आज सातवां दिन था, जहां निवाड़ी जिले की निवाड़ी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक निवाड़ी मीरा सिंह यादव ने रिटर्निंग अधिकारी निवाड़ी के आगे अपना दाखिल किया.समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी का मानना है कि जो प्रदेश का बजट है, वह गरीब किसानों को मेहनत की कमाई है. वह 70 प्रतिशत गांव गरीब पर खर्च होना चाहिए. गांव में गरीबी है. गांव में स्कूल नहीं है. खेती में किसानों को परेशानी है. समाजवादी पार्टी उन्हीं मुद्दो को लेकर मैदान में है. गांव के गांव कर्ज में डूब गए हैं. इस बार समाजवादी पार्टी मुख्य भूमिका में रहेगी. हम निवाड़ी को नोएडा बना सकते हैं. यहां कोई अच्छा अस्पताल और कॉलेज नहीं है.

  • होशंगाबाद सीट पर बदलेंगे समीकरण

    होशंगाबाद विधानसभा सीट पर 33 साल से एक ही शर्मा परिवार का कब्जा रहने के बाद इतिहास में पहली बार भाजपा और कांग्रेस से आमने-सामने चुनाव लड़ रहे दोनों भाइयों की टिकट को लेकर पहले ही रोचक स्थिति बनी हुई है. दोनों भाइयों में सीताशरण शर्मा भाजपा से और गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. इन सब के बीच भाजपा नेता भगवती चौरे ने बगावती तेवर अपना लिया है.

     भगवती चौरे ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भी दाखिल कर दिया है. उन्होंने नामांकन रैली के जरिए अपनी ताकत का एहसास भी कराने की कोशिश की. सेठानी घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर दो हजार से अधिक समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपना नामांकन जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान भाजपा से टिकट मांग रहे अन्य नेता भी भगवती चौरे के साथ नजर आए. भगवती चोरे की नामांकन रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जिसकी तुलना दो दिन पहले शहर में हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड़ शो की भीड़ से की जा रही है. माना जा रहा है भगवती चौरे मैदान में बने रहे तो भाजपा की राह कठिन हो सकती है.

     भगवती चौरे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की मध्यप्रदेश में होशंगाबाद विधानसभा का चुनाव दलगत राजनीति से ऊपर हो गया है. यहां संस्कार से भरे और पढ़े-लिखे लोग रहते हैं. वह समझ चुके हैं कि इस चुनाव को दल से ऊपर करना है. यह चुनाव राजनीतिक शुद्धिकरण भी माना जा सकता है. स्थिति ऐसी बन गई है जिसमें में डटकर सामने रहूंगा.

  • नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा पर्चा

    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव में उतार दिया है. माना जा रहा है कि इसके पीछे बीजेपी की एंटी इन्कंबेसी से बचने की रणनीति है. बीजेपी को उम्मीद है कि बड़े नेता के चुनाव लड़ने से आसपास की सीटों पर भी प्रभाव पड़ेगा.

  • कमलनाथ की शाहपुर घोड़ाडोंगरी में रैली

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शाहपुर घोड़ाडोंगरी पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उईके के समर्थन में जनसभा करेंगे. राहुल उईके आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

  • कमलनाथ आज बैतूल में करेंगे रैली

    आज बैतूल में पीसीसी चीफ कमलनाथ रहेंगे. कमलनाथ बैतूल के शाहपुरा में रैली करेंगे. कमलनाथ लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभा कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए वे मैदान में उतरे हैं.

  • LIVE TV

  • किस सीट पर किस केंद्रीय मंत्री को कमान?

    एमपी विधानसभा चुनाव में दिग्गजों ने जोर लगा दिया है. बीजेपी के दिग्गज अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मंडला में प्रचार करेंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना, छतरपुर में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, ग्वालियर में चुनाव प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक धार और रतलाम के जावरा में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल छिंदवाडा और सिवनी जिले की विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन ग्रामीण, राजगढ़ और वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया शिवपुरी की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के लिए मैदान में उतरेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link