LIVE | Rajasthan Chunav Updates: कौन संभालेगा राजस्थान की कमान? वसुंधरा राजे करेंगा ‘राज’ या सीएम योगी की छवि वाले बाबा बालक नाथ
Rajasthan Politics LIVE: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों से बहुमत बनाई. अब सवाह है कि राजस्थान की कमान कौन संभालेगा वसुंधरा राजे या फिर बाबा बालकनाथ.
Rajasthan New CM Name LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित हो गए. भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटें जीतकर बहुमत बनाई. बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई. भारतीय जनता पार्टी के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि यह पीएम मोदी के मंत्र की जीत है. चुनाव जीतने के बाद अब सवाल खड़ा होता है कि सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा? मुख्यमत्री के पद की रेस में दो दिग्गज नाम शामिल हैं वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस रेस में शामिल हैं. राजस्थान की सत्ता पर अब कौन राज करेगा. लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए Zee Hindi के Live Blog के साथ.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan New CM Name: राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी गृहमंत्री अमित शाह से कर रहे हैं मुलाकात.
Rajasthan Chunav Updates: खुले में बिकने वाले नॉनवेज बेकने पर रोक लगाने के आदेश
]भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज जीतने के बाद एक्शन में आगए हैं. उन्होंने चांदी की टकसाल रोड पर खुले में बिकने वाले नॉनवेज पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए हैं.
Tijara Vidhansabha Chunav Result 2023:
तिजारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को पछाड़ जीत दर्ज की है.
Rajasthan Chunav Results 2023 Vasundhra Raje:
झालरापाटन से जीतीं वसुंधरा राजे
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.Rajasthan Chunav Results 2023 LIVE Update:
हवा महल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बाबा बालमुकुंद आचार्य मात्र 500 वोटों से सीट जीते
आमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 10000 वोटों से चुनाव हार गए.
Rajasthan Chunav Results 2023:
BJP- 112
CONG- 68
OTH- 19
Rajasthan Election Results 2023 Live:
सरदारपुरा से कांग्रेस उम्मीदवार, अशोक गहलोत 14वें दौर की गिनती के बाद 14,231 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 67,495 वोट मिले हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 LIVE Updates
BJP- 112
CONG- 68
OTH- 19
Jhotavada Chunav Result 2023 LIVE: राज्यवर्धन राठौड़ की बड़ी जीत
झोटावाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ जीते.
Sawai Madhopur Vidhansabha Chunav Result 2023
सवाई माधोपुर विधानसभा सीट का 8वां राउंड पूरा हुआ. भाजपा के किरोड़ीलाल मीणा 10711 मतों से आगे चल रहे हैं.Ajmer Vidhansabha Chunav Result 2023:
अजमेर दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी की अनीता जीतीं.
Rajasthan Chunav Result Latest LIVE Update:
BJP- 113
CONG- 70
OTH- 16
Rajasthan Vidhasabha Chunav 2023 LIVE Updates: रुझान बदलेंगे, कांग्रेस जीतेगी- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि परिवर्तन होगा और परिवर्तन के साथ कांग्रेस जीतेगी। मुझे लगता है कि रुझान बदलेंगे... मैं आशान्वित हूं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023: दिग्गज नेता की स्थिति
लोहावट विधानसभा सीट से गजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से किशनाराम विश्नोई पीछे चल रहे हैं.
झालरापाटन विधानसभा सीट से दिग्गज नेता वसुंधरा राजे आगे चल रहीं हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Chunav Result 2023 Latest Update LIVE
बीजेपी-116
कांग्रेस- 70
अन्य- 13
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट
- टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.
- सरदारपुरा विधानसभा सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं.
Pali Vidhabsabha Counting LIVE:
खंडार विधानसभा सीट का 7वां राउंड हुआ पूरा. भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गोठवाल 1600 मतों से आगे.
पाली के सोजत में भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान 11683 मतों से आगे चल रही हैं.
जैतारण में निर्दलीय लक्षमण योगी 445 मतों से आगे ल रहे हैं.
सुमेरपुर में भाजपा के जोराराम 8421 मतों से आगे चल रहे हैं.Tijara Vidhansabha Chunav Result 2023:
कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर रोकी गई तिजारा विधानसभा की काउंटिंग.Rajasthan Election Results 2023 Live: दिग्गज नेता वसुंधरा राजे आगे
वसुंधरा राजे 24,000 वोटों से आगे चल रही हैं. झालरापाटन विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था.
Rajasthan Chunav LIVE Updates: पार्टी कार्यकर्ताओं का जश्न
जयपुर, चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.
राजस्थान चुनाव 2023: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-110 और, कांग्रेस-68 सीट से आगे चल रही है.
Rajasthan Election Results 2023 LIVE:
BJP- 113
CONG- 70
OTH- 16Rajasthan Election Result 2023 LIVE Update:
राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी बैठक
Jaisalmer Vidhansabha Election LIVE Updates:
भाजपा से प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी को 34634 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम धनदेव को 25715 वोट मिले.Siwai Madhopur Vidhansabha Round 3 Result 2023
सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के किरोड़ीलाल मीणा 3506 मतों से आगे.Rajasthan Election Results 2023: सवाई माधोपुर विधानसभा, राउन्ड 2 रिजल्ट
भाजपा के किरोड़ीलाल मीणा 7225 मतों से आगे, कांग्रेस के दानिश अबरार को 6656 वोट
Rajasthan Chunav Results 2023: बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न
राजस्थान में बीजेपी 101 सीट से आगे चल रही है जिसके चलते बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मना रहे हैं.Tijara Vidhansabha Election Results 2023 LIVE
तिजारा विधानसभा के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ 13000 वोट से आगे चल रहे हैं.
Jhotvada Vidhansabha Chunav Result LIVE Update:
झोटवाड़ा से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ पीछे, कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे, यहां बीजेपी बागी आसूसिंह सुरपुरा खड़े हैं
Rajasthan Chunav Latest Updates 2023:
BJP-116
CONG- 67
OTH- 16
Bikaner Vidhansabha Voting Update:
बिकानेर पश्चिम से कांग्रेस चल रही है आगे.
Rajasthan Vidhansabha Elections LIVE Update: बीजेपी 120 सीटों से आगे चल रही है.
BJP-120
CONG-70
OTH-09
Siwai Madhopur Vidhansabha Elections LIVE Updates:
सिवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल 1177 मतों से आगे चल रहे हैं.
Kota Vidhansabha Vote Counting LIVE:
कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा 1923 मतों से आगे. कांग्रेस से राखी गौतम पीछे.
Jhunjhunu Vidhasabha Vote LIVE Updates: Jhunjhunu से कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला 7295 वोटों से आगे.
Rajasthan Assembly Election Results 2023: पहले राउड में रुझान आया सामने
सिकराय विधानसभा- BJP प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल 2470 मतो भाजपा से आगे और ममता भूपेश कांग्रेस प्रत्याशी पीछे
गंगापुर सिटी विधानसभा से रामकेश मीणा आगे
बीकानेर में पश्चिम पहले राउंड में बीजेपी 1108 वोट से आगे
बीजेपी के जेठानंद को मिले 5379 वोट
कांग्रेस बीडी कल्ला को मिले 4271 वोट
Rajasthan Election Results: अशोक गहलोत करीब हजार सीटों से आगे
अशोक गहलोत करीब हजार सीटों से आगे चल रहे हैं. सरदारपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं।
Rajasthan Election 2023 Vote Counting LIVE Updates:
BJP-1O2
CONG-90
OTH-07
Rajasthan Election Update: 2 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और 2 राज्यों में कांग्रेस आगे.
Rajasthan Election 2023 Result Live: पाली से बड़ी खबर
सुमेरपुर से बीजेपी के जोराराम कुमावत आगे
पाली से बीजेपी के ज्ञानचंद पारख आगेRajasthan Vote Counting LIVE: राजस्थान में बीजेपी 105 सीट, कांग्रेस 80 सीट और अन्य को 14 सीट.
BJP- 105
CONG-80
OTH-14
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में BJP 60 सीटों पर आगे
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में 199 सीटों पर मतगणना जारी है. इस समय भाजपा 80 सीटों पर कांग्रेस 60 सीटों पर औ और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रही है.BJP-80
CONG-60
OTH-20
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में 199 सीटों पर मतगणना जारी
Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में 199 सीटों पर मतगणना जारी है. इस समय भाजपा 75 सीटों पर कांग्रेस 65 सीटों पर औ और अन्य 14 सीटों पर आगे चल रही है.BJP-75
CONG-65
OTH-14
Rajasthan Chunav LIVE: सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे और वहीं टोंक से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
Rajasthan Assembly Election Result 2023 Live Updates in Hindi: राजस्थान में BJP को 60 सीटों पर, कांग्रेस को 50 सीटों पर तो अन्य को 10 सीटों पर बढ़त हासिल है.
Rajasthan Election Results 2023 Live: सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे दिग्गज नेता आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: राजस्थान में कांग्रेस 45 सीट पर आगे.
राजस्थान में कांग्रेस 45 सीट से आगे चल रही है.
Rajasthan Chunav Results 2023 LIVE: राजस्थान में बीजेपी 30 सीट पर आगे.
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 30 सीट से आगे चल रही है.
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: राजस्थान में बीजेपी 23 सीट पर आगे
राजस्थान में बीजेपी 23 सीट पर आगे चल रही है.
Rajasthan Chunav Voting LIVE 2023: राजस्थान में कांग्रेस 5 सीट पर आगे
राजस्थान में कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है.
Rajasthan Chunav Result 2023 LIVE: राजस्थान में BJP 8 सीट पर आगे
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 8 सीट से आगे चल रह है
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू.
Rajasthan Elections 2023 LIVE: नतीजों से पहले ही कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल
Rajasthan Elections 2023 LIVE: मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 LIVE
भाजपा बहुमत से बनाएगी सरकार: भाजपा नेता सतीश पूनिया
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा की अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी.Rajasthan Chunav Results 2023: कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने कहा कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी.
चुनावी नतीजों से पहले राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा और विधानसभा में प्रवेश करूंगा. कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी.
राजस्थान चुनाव रिजल्ट 2023: मतगणना से पहले की हलचल.
Rajasthan Chunav Voting LIVE: दिल्ली: कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने की पूजा
चार राज्यों में आज होने वाली मतगणना से पहले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में की पूजा.Rajasthan Chunav 2023 LIVE: प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
वोटों की गिनती पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि थोड़ी देर बाद मत की पेटी से नई सरकार पैदा होना प्रारंभ हो जाएगी. मेरा दावा बरकार है. प्रचंड बहुमत से कुछ ही घंटो के बाद भाजपा की सरकार बनेगी.राजस्थान चुनाव परिणाम 2023 LIVE अपडेट: यहां देख सकते हैं नतीजे
चुनाव के नतीजे भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर देखे जा सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, नतीजों के रुझान रविवार सुबह 8 बजे से उपलब्ध होंगे.
चुनावी नतीजे वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे, जिसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google PlayStore और iPhone यूजर्स के लिए Apple स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है.
Rajasthan Elections 2023 LIVE: कुछ ही समय बाकी
राजस्थान में इस बार भी 200 सीटों वाली विधानसभा के लिए 199 सीटों पर चुनाव हुआ है. 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 LIVE: पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार: कांग्रेस अध्यक्ष
आगामी विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
Rajasthan Chunav 2023 LIVE: थोड़ी देर में शुरु होगी मतगणना
देश में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती आज सुबह 7 बजे से होगी. शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी.