MP चुनाव: मुझसे बड़ा कद किसी नेता का नहीं, फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिवराज को दी टेंशन
MP Assembly Election 2023: एमपी में अगले महीने होने जा रहे असेंबली चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुसीबत बढ़ती जा रही है. अब मंडला सीट से कैंडिडेट बनाए गए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान ने उन्हें बड़ी टेंशन दे दी है.
Faggan Singh Kulaste statement on Possibilities of becoming CM: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने जा रहे असेंबली चुनाव में बीजेपी लगातार चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी है. लगातार सत्ता में रहने की वजह से उसे इस बार एंटी इनकंबेसी फैक्टर का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी को इंटरनल सर्वे में रिपोर्ट भी मिली है कि लोग एक ही चेहरे को लगातार 15 सालों से सीएम देखते-देखते ऊब गए हैं. इसकी काट के लिए पार्टी हाई कमान ने इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को असेंबली चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए मैदान में उतारा है.
कुलस्ते ने सीएम शिवराज को दी टेंशन
पार्टी ने विधान सभा चुनावों के लिए किसी चेहरे को सीएम कैंडिडेट तो प्रोजेक्ट नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जीत हासिल करने की स्थिति में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पार्टी कोई सरप्राइज दे सकती है. इससे पिछले 15 साल से सीएम के रूप में जमे शिवराज सिंह की बतौर सीएम वापसी खतरे में दिख रही है. अब मंडला (एसटी) सीट से उम्मीदवार बनाए गए पार्टी के दिग्गज आदिवासी नेता और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) के बयान ने सीएम शिवराज को एक और टेंशन दे दी है.
'मैंने चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगा'
कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कहा, 'मध्य प्रदेश में मुझसे बड़ा क़द किसी नेता का नहीं है. मैंने कभी भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं पाली है. जब मैं केंद्रीय मंत्री बना तो मुझमें कोई बदलाव नहीं आया है. मेरे लिए राजनीति सेवा करने का माध्यम है. हमने हमेशा आदिवासी समुदायों के सम्मान के लिए काम किया है. मैंने पार्टी से असेंबली चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगा. पार्टी ने मेरे कद को देखते हुए निर्णय लिया और फोन परके मुझे इस बारे में बताया, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया.'
'एमपी में मेरे कद का कोई नेता नहीं'
उन्होंने (Faggan Singh Kulaste) कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पार्टी की जीत के बाद हाई कमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को बड़ी टेंशन देते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, 'मेरी पार्टी ने मुझसे यह कहते हुए चुनाव लड़ने के लिए कहा कि मध्य प्रदेश में मेरे कद से बड़ा कोई नेता नहीं है. लोग इससे कोई भी निष्कर्ष निकाल सकते हैं. पार्टी ने मेरी उम्मीदवारी पर निर्णय लेते समय जरूर सोचा होगा.'
'मैं पार्टी का संस्थापक सदस्य'
कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने आगे कहा, 'अगर पार्टी सीएम समेत कोई भी जिम्मेदारी देती है तो उससे इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं है. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने हमेशा उसे पूरी गंभीरता से निभाया है. फिर चाहे वह राज्य में हो या केंद्र में. मैं इस जिले (मंडला) में पार्टी का महासचिव और अध्यक्ष रहा हूं. एक तरह से, मैं यहां पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं.'
'मेरे साथ आदिवासी एकजुट'
एमपी असेंबली चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए अपनी भावी योजनाओं का खुलासा करते हुए कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कहा, 'मैं इस असेंबली चुनाव के लिए पूरे राज्य में प्रचार करूंगा. कुछ दिन पहले, मैंने चार जिलों में पार्टी के लिए प्रचार किया. पूरे प्रदेश में मेरी मौजूदगी है. वर्ष 2003 में मैंने पार्टी को 41 एसटी सीटों में से 37 सीटें जीतने में मदद की. यह एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि थी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आज अगर आदिवासी एकजुटता की भावना के साथ खड़े हैं तो इसमें मेरा बहुत बड़ा योगदान है.'
'130 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी'
केंद्रीय मंत्री (Faggan Singh Kulaste) ने कहा कि इन विधान सभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में बीजेपी राज्य की 230 में से 130 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी. अपने मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर कुलस्ते ने मुस्कराते हुए कहा, 'हो सकता है कि हम लोगों का भाग्य खुल जाए. सभी पहलुओं पर विचार करके ही निर्णय लिया गया होगा.' बताते चलें कि इस बार मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे. इसके लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी.