Rajasthan Election 2023 Kanwarlal Meena Threat Viral Video: राजस्थान में 25 नवंबर को होने जा रहे असेंबली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. बारां के अंता में बीजेपी प्रत्याशी कंवरलाल मीणा के भाषण में कथित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पैर तोड़ने की धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है.  इस वीडियो कंवर लाल मीणा कथित तौर पर कहते हैं, ‘इसका पक्का इलाज होगा. पहले तो मैंने एक टांग तोडने की सोची थी लेकिन जनता अब इतना उमड रही है तो गाडी में बैठे-बैठे मैंने सोचा कि अब तो दोनों ही तोडनी पड़ेंगी. ’जी मीडिया इस तरह के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सब छत्तीसी कौम लग जाओ काम पर'


कथित वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) कहते हैं, ‘सब लग जाओ छत्तीसी कौम लग जाओ और लगते वक्त चुनाव (Rajasthan Election 2023) में कोई बात हो जाती है, कोई लडाई-झगडा हो जाता है तो मैं भगवान के सामने कह रहा हूं. सारी जिम्मेदारी मेरी है डरना मत. हमारे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम करते हुए कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नही देखेंगे. हम तो आप लोगों के पक्ष में एकतरफा बोलेंगे.'


कांग्रेस प्रत्याशी ने की कार्रवाई की मांग


इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडने की आशंका को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला कलक्टर और जिले के एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है. भाया ने आरोप लगाया कि कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ थाने में 24 अपराधों का वर्णन हैं. वह फिलहाल जमानत पर छूटा हुआ है. उस पर कानून का कोई खौफ नही है और ना कानून के प्रति सम्मान का भाव है.


'ऐसी स्थिति स्वीकार्य नहीं है'


कांग्रेस प्रत्याशी (Pramod Jain Bhaya) ने कहा, 'कंवरलाल मीणा (Kanwarlal Meena) जैसों के झांसे में आकर भोले-भाले लोग परेशानियों में पड़ जाते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन भी लोगों को समझाए कि ऐसे लोगों से गुमराह होने से बचा जाना चाहिए क्योंकि ये लोग किसी के सगे नही हैं. चुनाव में हार-जीत के लिए साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडना और आपराधिक कृत्य करना अक्षम्य है और किसी भी सभ्य समाज में ऐसी स्थिति स्वीकार्य नही है.' उन्होंने मीणा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.