Rajasthan Exit Poll: राजस्थान में `टफ फाइट`, कांग्रेस-बीजेपी में कौन बनेगा किंग? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया
Rajasthan Vidhan Sabha Polls of Poll: एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस को राजस्थान में 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें जबकि अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं POLSTRAT के मुताबिक, बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिल सकती हैं.
Vidhan Sabha Chunav Exit Polls: राजस्थान में फिर गहलोत सरकार की वापसी होगी या बीजेपी का वनवास खत्म होगा, इसका पता तो 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही चलेगा. लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स ने जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. बता दें कि ये आधिकारिक नतीजे नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस को राजस्थान में 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें जबकि अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं POLSTRAT के मुताबिक, बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिल सकती हैं. C Voter के मुताबिक, कांग्रेस को 71 से 91 सीटें, बीजेपी को 94 से 114, बीएसपी को 0 से 5 और अन्य को 9 से 19 सीटें मिल सकती हैं.
199 सीटों पर ही हुई वोटिंग
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 199 पर चुनाव हुआ था. सूबे की जनता ने 51 हजार से ज्यादा वोटिंग सेंटर्स पर वोट डाला था. चूंकि कांग्रेस उम्मीदवार का निधान हो गया था इसलिए श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव टाल दिया गया. यह दिलचस्प है कि राजस्थान में 5 साल बाद सरकार बदलने का ट्रेंड चला आ रहा है. वहां हर 5 साल बाद कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आ जाती है.
कहां हुई सबसे कम वोटिंग
लेकिन क्या इस बार ये मिथ टूटेगा, यह देखना रोचक होगा. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर इलाके में हुई, जो 82.32 प्रतिशत थी. जबकि बांसवाड़ा में 81.36 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 82.07 परसेंट, हनुमानगढ़ में 81.30 परसेंट वोट डाले गए. सबसे कम 65.12 परसेंट वोटिंग पाली में हुई.
राजस्थान की 199 सीटों पर इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि साल 2018 में यह आंकड़ा 74.71 प्रतिशत था. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया था कि पिछले चुनाव में 74.67 परसेंट महिलाओं और 74.75 परसेंट पुरुषों ने वोट डाले थे. राजस्थान में इस बार 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5,25,38,105 मतदाताओं में से 3,92,11339 वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राजस्थान में 2,03,83,757 पुरुष, 1,88,27,294 महिलाएं और 348 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.