Rahul Gandhi News: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणामों के बाद से बीजेपी के उत्साह सातवें आसमान और अब वह कांग्रेस विशेष तौर पर राहुल गांधी पर हमलावर है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अब ट्वीट करके पूछा है कि ‘राहुल गांधी कहां छिपे हैं?’   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी का एक पुराना बयान शेयर किया, जहां वो गलती से अपनी पार्टी की सरकार जाने की बात बोल गए थे. 



दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के मुंह से गलती से निकल गया था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार जा रही है. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने सुधार करते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार आ रही है. इसकी क्लिप खासी वायरल हुई थी. पीयूष गोयल ने राहुल के इसी बयान की आधी क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, ‘सच हुई राहुल की भविष्यवाणी. ‘


 



चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया?
हालांकि ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने नतीजों वाले दिन (3 दिसंबर) को ही ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.’  


गौरलतलब है कि जहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा वहीं तेलंगाना में पार्टी ने शानदार कामयाबी हासिल की है. बता दें कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 35, मध्य प्रदेश में 230 और राजस्थान में 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि इन तीनों राज्यों में बीजेपी बहुमत हासिल कर गई.


Photo: Courtesy FB/Rahul Gandhi