Boss And Employee: अभी हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में जॉब के दौरान होने वाले काम को लेकर चर्चा चल रही थी. इसमें एक जबरदस्त केस स्टडी का हवाला दिया गया, जिसमें बताया गया कि कैसे दुनिया भर की तमाम कंपनियों के बॉस अजीबोगरीब फरमान अपने कर्मचारियों को देते रहते हैं. कई बार उन्हें कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही एक उदाहरण दिया गया जब एक कर्मचारी से बर्तन धोने के लिए कह दिया गया, तो उसने एक बड़ा कदम उठा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है और न्यूजीलैंड के एक मैकडॉनल्ड्स यूनिट में हुई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह लड़का वहां काम करता था. इसी बीच एक दिन बॉस ने उससे बर्तन साफ करने के लिए कहा था. इसके बाद वह लड़का नाराज हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसको वहां दूसरे काम के लिए लाया गया था. जैसे ही उसके बॉस ने उसे ऐसा करने को कहा उसने मना किया. 


लड़के ने यह कहानी खुद सोशल मीडिया पर बताई थी. इतना ही नहीं उसने एक वीडियो भी शेयर किया था.मना करने के बाद उससे बॉस से कहासुनी हो गई और फिर मामला इतना आगे बढ़ गया कि उसने ऑन स्पॉट रिजाइन कर दिया और बॉस को जवाब देते हुए भाग निकला. उसने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह भागता हुआ नजर आ रहा है और उसके पीछे एक आदमी भागता नजर आ रहा है.


पूरा सीन उस यूनिट के अंदर का नजारा है. तस्वीरें और वीडियोज देखकर बताया जा रहा है कि पीछे भाग रहा शख्स उसका बॉस ही है. हालांकि उसने कहा कि उसने नौकरी छोड़ी तो उसे काफी अच्छा लग रहा है और वह आजाद महसूस कर रहा है. यह बात अलग है कि लोग उसे यह कह रहे हैं कि वह ऐसी जगह काम कर रहा था जहां बर्तन धुलना कोई बुरी बात नहीं है.