लो जी! अब इंसानों को योगा कराने आ गया बकरी का बच्चा, वीडियो हुआ तगड़ा वायरल
सेहतमंद रहने के लिए लोग योगा का सहारा लेते हैं. वहीं, अब लोगों को योगा टिप्स देने के लिए बकरी का बच्चा मैदान में ऊतरा है. यकीन ना हो तो ये वीडियो देखें जिसमें योगा करती हुई औरतों के पास एक बकरी का बच्चा घूमता दिखाई दे रहा है.