10-12 कुत्तों ने बेचारे भालू को घेर लिया, जान बचाने के लिए निकाली अनोखी तरकीब
भालू को देखते ही कुत्ते भौंकने लगे. अकेला भालू क्या करता? जान बचाने के लिए बेचारे भालू ने पेड़ का सहारा लिया और कुत्तों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. कुत्ते भी एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे थे. हालांकि, इसके बाद भी भालू ने हार नहीं मानी. हिम्म्त करके वो पेड़ से नीचे उतरा. फिर जो हुआ उसके लिए देखें ये वायरल वीडियो