पब्लिक पार्क में बैठकर खाना खा रही थी महिला, पीछे से आई 10 फुट लंबी छिपकली ने कर दिया अटैक
Lizard Attack: ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देगा. इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब कर रहा है ट्रेंड (Trending Video). तो कहानी ये है कि एक महिला पार्क में बैठकर खाना खा रही थी. तभी पीछे से 10 फुट लंबी छिपकली (10 Foot Long Lizard) ने अटैक कर दिया और खाना छीनकर खा गई. अचानक से छिपकली का यूं आना देख डर जाएंगे आप.