104 साल की दादी कूद गई प्लेन से, बना डाला विश्व रिकॉर्ड, वीडियो हुआ वायरल
उम्र से एडवेंचर का कोई रिश्ता नहीं होता. इस बात को 104 वर्षीय इस दादी ने साबित किया है. इस उम्र में लोग अपनी बिस्तर से नहीं उठ पाते लेकिन ये दादी ने तो प्लेन से छलांग लगा दी है. वीडियो देखकर लोग दादी के फैन बन गए हैं. आप भी देखें वीडियो...