12 के बच्चे ने अपनी Crush के लिए लाइव शो में गाया ऐसा जबरदस्त Song कि झूम उठी ऑडियंस, जज भी रह गए हैरान
Aug 27, 2023, 07:24 AM IST
एक 12 साल के बच्चे ने ब्रिटेन के एक टैलेंट शो में अपनी क्रश के लिए बेहद ही रोमांटिक सॉन्ग गाया है, जिसे सुन वहां बैठी ऑडियंस खुशी से झूम उठी. यहां तक कि वहां बैठे जज भी बच्चे का गाना सुन बिल्कुल ही हैरान रह गए. बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर काफी छाया हुआ है.