स्कूल टीचर का ध्यान भटकाने 4 साल की बच्ची ने कही ये बात, मासूम चेहरा दिखाकर खोल दी मम्मी की पोल
Little School Girl: आजकल के बच्चे बड़ों के भी पसीने छुड़ा देते हैं और ये हमारा नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों का मानना है. इस वीडियो में आप इस छोटी सी बच्ची की होशियारी देख दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक मासूम सी बच्ची टीचर का ध्यान भटकाने के लिए दुनियाभर के बहाने निकाल लेती है. जब इससे भी बात नहीं बनी तो बच्ची अपनी मम्मी की ही पोल खोलना शुरू कर देती है. देखें ये क्यूट वीडियो